preloader

History of Temple

श्री शिरडी साईं बाबा के 11 वचन           'जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा.'   'चढ़े समाधि की सीढ़ी पर, पैर तले दुख की पीढ़ी पर.'   'त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौड़ा आऊंगा'   'मन में रखना दृढ़ विश्वास, करे समाधि पूरी आस'   'मुझे सदा जीवित ही जानो, अनुभव करो सत्य पहचानो'   'मेरी शरण आ खाली जाए, हो तो कोई मुझे बताए'   . 'जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन का'   'भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा'   'आ सहायता लो भरपूर, जो मांगा वो नहीं है दूर'   'मुझमें लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया'   'धन्य धन्य व भक्त अनन्य , मेरी शरण तज जिसे न अन्य'    श्री शिरडी साईं बाबा के वचन